तेल अवीव : इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को हमास आतंकवादियों पर नागरिकों की पिटाई करने और गाजा को अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिलने वाली मानवीय सहायता चुराने का आरोप लगाया. आईडीएफ ने कहा कि हमास अपने आतंकवादी लक्ष्यों के लिए को गाजा निवासियों की जरूरतों को भी नहीं समझ रहा है.
आईडीएफ ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया जिसमें लोगों को कुछ व्यक्तियों को पीटते हुए दिखाया गया है. वीडियो में कुछ लोगों ने गाड़ी में कुछ सामान भी रखा हुआ है. एक्स पर वीडियो साझा करते हुए, आईडीएफ ने कहा कि हमास के सदस्यों ने नागरिकों को पीटा और इजरायल की ओर से समर्थित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से प्राप्त मानवीय सहायता चुरा ली. आईडीएफ ने कहा कि अल-मवासी गाजा में मानवीय क्षेत्र है, जिसका उद्देश्य लोगों को युद्ध के मैदान से दूर रखना है.
शनिवार को, आईडीएफ ने कहा कि हमास के आतंकवादी आईडीएफ बलों पर गोलीबारी करने के लिए बेत हनौन में स्कूल और एक मस्जिद का उपयोग कर रहे थे. एक्स को लेते हुए, आईडीएफ ने लिखा कि एक बार फिर, हम देखते हैं कि हमास के आतंकवादी आईडीएफ बलों पर गोलीबारी करने के लिए नागरिक बुनियादी ढांचे का दुरुपयोग करते हैं.