Joe Biden Israel Visit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी नेतन्याहू को क्लीन चिट, कहा- गाजा अस्पताल में हुई 500 मौत में इजराइल का हाथ नहीं - इजराइल रक्षा बल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के तेल अवीव पहुंचने के बाद कहा कि गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट में इजराइल का हाथ नहीं है. उन्होंने इजराइल को क्लीन चिट देते हुए इसके लिए हमास को जिम्मेदार बताया.इससे पहले बाइडेन के इजराइल पहुंचने पर इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने स्वागत किया. (Hamas israel Conflict, US President Joe Biden
Israel Gaza conflict, Biden to visit Israel, Israel Defence Force, Benjamin Netanyahu)
युद्ध के बीच इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
तेल अवीव:हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के बीच बुधवार को इजराइल पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा के अस्पताल में हुए हमले में इजराइल का हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है इस हमले के पीछे किसी दूसरी टीम का हाथ है. तेल अवीव पहुंचने के बाद बाइडेन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान बाइडेन ने गाजा के अस्पताल में हुए बम विस्फोट पर दुख जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक जो कुछ भी देखा है उसके मुताबिक उनको नहीं लगता है कि इस हमले को इजराइल ने अंजाम दिया है.
बेंजामिन नेतन्याहू से मिले बाइडेन.
इतना ही नहीं बाइडेन ने कहा कि गाजा के अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में बमबारी इजराइल की नहीं बल्कि हमास ने की है. हालांकि इस संबंध में जो बाइडेन या इजराइल के पीएम ने कोई भी सबूत प्रस्तुत नहीं किया है. बता दें कि गाजा के अस्पताल में हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसी क्रम में बाइडेन ने कहा कि मैं इजराइल इसलिए भी आना चाहता था कि इजराइल और दुनिया के लोग यह जान सकें कि अमेरिका कहां खड़ा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकी संगठन हमास के द्वारा 1300 से अधिक लोगों को मार डाला जा चुका है, इसमें 31 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमास ने बच्चों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया है, ऐसे में वे बच्चे क्या सोच रहे होंगे.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजराइल पहुंचने पर इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने उनका बेन गुरियन हवाई अड्डे पर स्वागत किया. वहीं इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजराइलियों की हत्या कर दी .... 7 अक्टूबर, एक और दिन है जो हमेशा खराब याद की तरह रहेगा. उन्होंने बाइडेन को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सही कहा कि हमास अलकायदा या आईएसआईएस से भी बदतर है. सभ्य दुनिया को हमास को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए.
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल के लोगों के लिए, एक ही एक चीज है जो आप कर सकते हैं. वह है हमारे साथ खड़े रहें, हमारे सच्चे दोस्त बने रहें. आपकी यात्रा इस बात का सबूत है. युद्ध के समय आपका यहां आना अमेरिका- इजराइल संबंधों को और गहराई देगा. इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैं इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से आपका धन्यवाद करता हूं. आज, कल और हमेशा के साथ इजरायल के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद.
गौरतलब है कि इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायल के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बाइडेन इजरायल की यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले इजरायल की राजधानी तेल अवीव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, कई सड़कों को बंद कर दिया गया है और शहर में भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया.