दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Hamas Attacks Israels Ashkelon City : चेतावनी के बाद हमास ने इजरायल के अश्कलोन शहर पर रॉकेट से किया हमला - इजरायल का अश्कलोन शहर

हमास ने इजरायल के शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला कर दिया. अमेरिका में इजरायली दूतावास के अनुसार, वीकेंड में इजरायल पर हमास के हमले में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. (Israel hits at Hamas, Hamas attack on Israel, Iran reacts on Israel accusation, Israel bombing on Hamas,Hamas Attacks Israels Ashkelon City)

Hamas Attacks Israels Ashkelon City
Hamas Attacks Israels Ashkelon City

By IANS

Published : Oct 10, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 10:24 PM IST

यरुशलम : हमास ने इजरायल के शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला कर दिया है. इससे पहले, आतंकवादी समूह ने नागरिकों को कुछ घंटों के भीतर अश्कलोन से चले जाने की चेतावनी दी थी. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अश्कलोन गाजा से लगभग 15 किमी दूर है. हमास के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने इजरायल के अश्कलोन बंदरगाह के निवासियों को बिना कोई अधिक जानकारी दिए स्थानीय समय शाम 5 बजे तक क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा था.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पर इजरायल के हमलों के जवाब में हमास ने विशेष रूप से इजरायल के शहर अश्कलोन पर हमला करने की धमकी दी थी. टेलीग्राम पर एक पोस्ट में हमास ने कहा था कि गाजा पट्टी के ठीक उत्तर में स्थित शहर के निवासियों को कुछ ही घंटों में यहां से निकलना होगा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में इजरायली दूतावास के अनुसार, वीकेंड में इजरायल पर हमास के हमले में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,008 हो गई है, जबकि कम से कम 3,418 घायल हुए हैं.' इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि वह दूतावास से इन रिपोर्टों की पुष्टि या खंडन नहीं कर सकता. आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि उसे 900 से अधिक मौतों की जानकारी है. इजरायली सेना का कहना है कि शनिवार से गाजा से इजरायल में 4,500 से अधिक रॉकेट दागे जा चुके हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की आपातकालीन सेवाओं ने कहा है कि गाजा की सीमा से लगे एस्खोल क्षेत्र में एक रॉकेट हमले में दो विदेशी कर्मचारी मारे गए हैं और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.

ये भी पढ़ें -

Last Updated : Oct 10, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details