वाशिंगटन : रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदार निक्की हेली ने एक बार फिर पार्टी के अंदर ही अपने प्रतिद्वंद्वी विवेक रमास्वामी पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने रमास्वामी को टिकटॉक में अकाउंट ओपेन करने के लिए निशाने पर लिया है. हेली ने कहा कि जब भी मैं आपको सुनती हूं, मैं थोड़ा अधिक मूर्खता महसूस करती हूं.
दक्षिण कैरोलिना की दो बार की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली 38 वर्षीय बायोटेक उद्यमी रामास्वामी ने प्रखर आलोचक रही हैं. बुधवार को दोनों के बीच बहस उस समय शुरू हो गई जब दोनों रिपब्लिकन प्राइमरी राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस में हिस्सा ले रहे थे. यह बहल कैलिफोर्निया के सिमी वैली स्थित रीगन लाइब्रेरी में हो रही थी.
बता दें कि इस बहस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी शामिल होना था. लेकिन उन्होंने इस बहस को समय की बर्बादी बताते हुए इसमें हिस्सा लेने से इंकार कर दिया. बुधवार को रमास्वामी ने अपने टीकटॉक के इस्तेमाल को जायज ठहराते हुए कहा कि इस समय सबसे अधिक अमेरिकी युवा इस ऐप पर मौजूद हैं. उनतक अपनी बात पहुंचाने के लिए यही एक रास्ता है.
रामास्वामी ने कहा, वह इस बात से सहमत हैं कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया की लत नहीं लगानी चाहिए और इससे भी कि हमें चीन के चंगुल से आजाद होना है. मैं इसका पक्षधर हूं और मैं जीत कर आया तो इसपर काम करुंगा. लेकिन अभी युवाओं तक पहुंचने के लिए टिकटॉक पर होना जरूरी है.
रमास्वामी के इस बयान के बाद निक्की हेली ने कहा कि मैं जब भी आपको सुनती हूं, आप मुझे थोड़े और अधिक मूर्ख लगने लगते हैं. हेली ने कहा कि टिकटॉक हमारे लिए सबसे खतरनाक सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है. हेली ने कहा कि वे आपके संपर्कों के विवरण प्राप्त कर सकते हैं, वे आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वे आपके ईमेल पढ़ सकते हैं, आपके मोबाइल में आने वाले मैसेज भी. उन्होंने कहा, चीन को ठीक-ठीक पता है कि वे क्या कर रहे हैं. इससे पहले फरवरी में हेली ने कहा था कि वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो उनके नेतृत्व में कम्युनिस्ट चीन इतिहास की राख के ढेर में समा जायेगा.