जेरूसलम:इजराइल और हमास के बीच संघर्ष बढ़ने के साथ ही हैकरों के हमले भी बढ़ गए. हैकरों के समूहों ने वेबसाइटों को निशाना बनाया और भारी संख्या में दुर्भावनापूर्ण संदेश भेजे. इजराइली अखबार द जेरूसलम पोस्ट ने एक्स पर पोस्ट किया कि साइबर हमलों के चलते उसकी वेबसाइट शनिवार सुबह से बंद हो गई थी.
हमास ने इजराइल के खिलाफ एक आश्चर्यजनक भूमि, समुद्र और हवाई हमले किए. अखबार ने पोस्ट किया, 'हमारे खिलाफ शुरू किए गए साइबर हमलों के कारण जेरूसलम पोस्ट ने डाउनटाइम अनुभव किया. इसे ठीक करने का प्रयास किया गया. ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन और हमास द्वारा हिंसक हमलों पर जानकारी प्रदान करने का काम जारी रखेंगे.'
इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी में साइबर सुरक्षा के निदेशक रॉब जॉयस ने स्वीकार किया कि वेबसाइट बंद होने से सेवा में बाधा पहुंची. वेबसाइटों को विकृत किया गया. साइबर-सुरक्षा शोधकर्ता विल थॉमस ने बताया कि उन्होंने 60 से अधिक वेबसाइटों को डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस (DDoS) हमलों से प्रभावित पाया.