अबूजा : नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 32 लोगों की मौत के लिए सशस्त्र गिरोहों के हमलों को जिम्मेदार ठहराया गया है. स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी. नाइजीरिया की राजधानी अबूजा से करीब 143 मील दूर काडुना प्रांत के काजूरा क्षेत्र के निवासी सोलोमोन ने बताया कि रविवार को बंदूकधारियों ने चार गांवों पर हमला किया, वे घंटों तक एक गांव से दूसरे गांव तक घूमते रहे.
घटिया दूरसंचार के कारण लोग हमला की सूचना नहीं दे पाए. नाइजीरिया के उत्तरी हिस्सों में अक्सर ऐसा होता है. काडुना में हत्याओं की इस खबर आने से महज कुछ समय पहले दक्षिणपश्चिमी प्रांत ओंडो में कैथोलिक गिरजाघर में एक हमले में 30 लोग मारे गए थे.