दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के बंदरगाह शहर तियान्जिन में गैस विस्फोट, तीन लापता - चीन तियान्जिन में गैस विस्फोट

चीन के तियान्जिन में मंगलवार को इमारत का कुछ हिस्सा ढह जाने के बाद गैस विस्फोट हुआ. दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए, जबकि तीन लोगों का फिलहाल कोई पता नहीं है.

gas explosion in north China port city
चीन बंदरगाह शहर गैस विस्फोट

By

Published : Jul 19, 2022, 4:51 PM IST

बीजिंग:उत्तरी चीन के बंदरगाह शहर तियान्जिन में मंगलवार को एक इमारत का कुछ हिस्सा ढहने के बाद गैस विस्फोट हो गया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए और तीन लोगों का फिलहाल कुछ पता नहीं चला है. घटना की जांच की जा रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इमारत के कमजोर हो जाने के चलते यह हादसा हुआ. छह मंजिला इमारत की तीन मंजिलें धराशाई हो गईं. आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि तीन मंजिलों के धराशाई होने के बाद सुबह करीब सवा सात बजे विस्फोट हुआ.

घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में इमारत की ऊपरी मंजिलें धंसी हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन पड़ोसी इकाइयों को कोई स्पष्ट नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि तियान्जिन रेल मार्ग से बीजिंग से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित है और लंबे समय से चीन के सबसे विकसित शहरों में शुमार है. इस शहर में 2015 में एक रासायनिक गोदाम में भीषण विस्फोट होने से 173 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर अग्निशमनकर्मी और पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details