ताइपे (ताइवान) : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर बुधवार को चीन पहुंचेंगे. जहां वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे. एलिसी पैलेस ने बुधवार को कहा कि मैक्रॉन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन में युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करना करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि मध्यस्थ के रूप में चीन को शामिल करने पर अमेरिका और फ्रांस के नेताओं के बीच सहमति बनी है.
पढ़ें : Pakistan Cops Killed: 2023 की पहली तिमाही में खैबर पख्तूनख्वा में 127 पुलिसकर्मी मारे गए
फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के बीच मंगलवार रात को टेलीफोन पर बात हुई. जिसमें यह सहमति बनी. मैक्रॉन के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने जल्द से जल्द यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति के लिए और जोर लगाने पर सहमत हुए. यूक्रेन में स्थायी शांति के निर्माण की प्रक्रिया में चीन को शामिल करने पर दोनों नेताओं सहमत हुए.
पढ़ें : अरुणाचल के 11 स्थानों के नाम बदलने पर अमेरिका ने चीन के खिलाफ जताया रोष, कहा- हम भारत के साथ
फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मैक्रॉन यूरोप में शांति के लिए एक अलग भूमिका निभाने के लिए दृढ़ हैं. उन्होंने कहा कि फ्रांस ही एक कड़ी है जो इस समय में अमेरिका और चीन को एक साथ जोड़ सकता है. साथ ही फ्रांस यह भी मानता है कि चीन यूक्रेन में युद्ध को रोकने के लिए रूस के साथ बातचीत में अहम भूमिका निभा सकता है.
पढ़ें : Stormy Daniels To Pay Trump : कोर्ट का आदेश- मानहानि केस की फीस के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप को देंगी 1.21 लाख डॉलर का हर्जाना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,मैक्रॉन की इस यात्रा के दौरान उनके साथ 50 से अधिक सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा. चीन के राष्ट्रपति फ्रांसीसी व्यापार समुदाय से मिलेंगे. मीडिया की नजर इस बात पर भी होगी कि यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और चीनी राष्ट्रपति के बीच युद्ध को लेकर क्या चर्चा होगी. गौरतलब है कि इस बीच पिछले हफ्ते ब्रसेल्स में एक भाषण के दौरान वॉन डेर लेयेन ने, यूक्रेन में युद्ध को ध्यान में रखते हुए, मास्को और बीजिंग रिश्तों की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी.
पढ़ें : Trump Attacks Biden : ट्रंप का अभियोग के बाद बाइडेन पर हमला, बोले- हमारा देश नर्क में जा रहा
(एएनआई)