दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Chinese Balloons Flying Over US Territory : अमेरिकी क्षेत्र में चीनी गुब्बारों के उड़ने के चार मामले पहले भी पाए गए : पेंटागन

अमेरिका ने अटलांटिक महासागर के ऊपर चीनी जासूसी गुब्बारे को शनिवार को मार गिराया था. अब अमेरिका ने चीन को गुब्बारे के अवशेष को लौटाने के मना कर दिया है. अमिरेकी अधिकारियों ने कहा कि यह एक जासूसी गुब्बारा था, इसने अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.

Chinese Balloons Flying Over US Territory
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Feb 9, 2023, 11:28 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने बुधवार को यहां दावा किया कि अमेरिकी वायु क्षेत्र में चीनी निगरानी गुब्बारों के उड़ने के चार मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. अमेरिका में हाल में नष्ट किया गया चीनी गुब्बारा 'कई साल' से जारी चीन के बड़े निगरानी कार्यक्रम का हिस्सा था. पेंटागन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी सेना ने अमेरिका के संवेदनशील प्रतिष्ठानों के ऊपर मंडरा रहे एक चीनी निगरानी गुब्बारे को हाल में नष्ट कर दिया था.

पढ़ें : Chinese Spy Balloon: गुब्बारे के अवशेष चीन को लौटाने से अमेरिका ने किया इनकार

इस गुब्बारे को शनिवार को अटलांटिक महासागर के ऊपर साउथ कैरोलाइना के तट पर एक लड़ाकू विमान ने नष्ट कर दिया था. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि चीन ने केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि पांच महाद्वीपों के कई देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है. इस बीच, रक्षा विभाग के प्रवक्ता जनरल पैट राइडर ने संवाददाताओं से कहा कि यूएस नदर्न कमांड नष्ट किए गए गुब्बारे के मलबे को हासिल करने की कोशिश में जुटा है.

पढ़ें : US Shoots Down Suspected Chinese Spy Balloon : अमेरिका ने अटलांटिक महासागर के ऊपर संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका को इस बात की जानकारी है कि इससे पहले भी चार गुब्बारे अमेरिकी क्षेत्र के ऊपर उड़ाए गए हैं. राइडर ने कहा कि हम बड़े चीनी निगरानी गुब्बारा कार्यक्रम के तहत इस घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कई साल से चलाया जा रहा है. उन्होंने यह नहीं बताया कि चीन ने ये गुब्बारे कहां से भेजे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह अमेरिका को इस कार्यक्रम के बारे में काफी कुछ पता चला.

पढ़ें : Tension increased between China and America : गुब्बारों के कारण चीन और अमेरिका में तनातनी बढ़ी, जानें क्या है पूरा मामला

ब्लिंकन ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पांच महाद्वीपों के कई देशों की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाले इस बड़े निगरानी कार्यक्रम का केवल अमेरिका ही निशाना नहीं है. अमेरिका में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारत और जापान समेत कई देशों को निशाना बनाकर जासूसी गुब्बारों के एक बेड़े को संचालित किया है. अमेरिकी अधिकारियों ने भारत समेत अपने मित्रों एवं सहयोगियों को चीनी गुब्बारे संबंधी जानकारी से अवगत कराया है.

पढ़ें : Netanyahu Modi Discuss : मोदी, नेतन्याहू ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details