ओक्लाहोमा (अमेरिका) : ओक्लाहोमा के टुल्सा शहर में अस्पताल 'सेंट फ्रांसिस हेल्थ सिस्टम' की एक इमारत में बुधवार को गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई (Four killed in shooting in Oklahoma). पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उप प्रमुख जोनाथन ब्रूक्स ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और बताया कि हमलावर भी मारा गया है. हमलावर कैसे मारा गया इसकी अभी जानकारी नहीं मिल माई है.
पुलिस ने शाम छह बजे से कुछ समय पहले फेसबुक पर बताया, 'अधिकारी इमारत के सभी कमरों की तलाशी ले रहे हैं. हमें पता चला है कि कई लोग घायल हुए हैं और कई मारे गए हैं.' पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि अभी वे मृतकों की पहचान उजागर नहीं कर सकते. सेंट फ्रांसिस हेल्थ सिस्टम ने नताली मेडिकल इमारत में हुई गोलीबारी के बाद बुधवार दोपहर को अपना परिसर बंद कर दिया था.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल में 18 साल के हमलावर ने फायरिंग की थी, जिसमें 19 स्टूडेंट और दो टीचर की जान चली गई थी. इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, 'मैं उकता चुका हूं, मैं थक चुका हूं. हमें कदम उठाना ही होगा.'