दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल-हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम आज से शुरू, पहले बैच में 13 बंधकों को किया जाएगा रिहा - फिलिस्तीन समाचार अद्यतन

कतर के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि गाजा में इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू होगा, जिसके तहत बंधकों के पहले बैच को शाम 4 बजे रिहा किया जाएगा. माजिद अल-अंसारी ने दोहा में संवाददाताओं से कहा कि संघर्ष विराम में गाजा पट्टी के उत्तर और दक्षिण दोनों में एक व्यापक युद्धविराम शामिल होगा. Israel Hamas war, Ceasefire Israel Hamas, Israel Defence Forces Ceasefire In West Bank

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Nov 24, 2023, 8:58 AM IST

दोहा : इजराइल और हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम शुक्रवार सुबह शुरू होगा. शुक्रवार दोपहर में नागरिक बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कतर ने गुरुवार को यह घोषणा की. कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने इस बारे में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. जिसके बाद 13 महिलाओं और बच्चों को शाम 4 बजे रिहा किया जाएगा. अल-अंसारी के मुताबिक, रिहा किए जाने वाले बंदियों की सूची इजरायली खुफिया सेवा मोसाद को भेज दी गई है.

कतर के प्रवक्ता ने कहा कि मोसाद कतर को फिलिस्तीनी कैदियों की एक सूची प्रदान करेगा जिनकी रिहाई की संभावना है. सीएनएन के अनुसार, अधिकारी ने आगे कहा कि जब दोनों सूचियों की पुष्टि हो जायेगी तो हम लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

एक बार रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी तो फिर कैदियों को हाइफा के दक्षिण-पूर्व में स्थित दो जेलों, डेमन और मेगिद्दो से, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रामल्लाह के दक्षिण में ओफर जेल में स्थानांतरित किया जाएगा. जहां रेड क्रास के सदस्य उनकी शारीरिक जांच करेंगे.

इससे पहले बुधवार को, एक इजरायली अधिकारी ने सीएनएन को बताया था कि संघर्ष विराम गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा, जिसके बाद गाजा में बंदी बनाए गए 230 से अधिक लोगों में से कम से कम 50 महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा. हालांकि, संघर्ष विराम शुरू होने से कुछ घंटे पहले, बुधवार देर रात उन तैयारियों को स्थगित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details