दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Fatima Bhutto Ties Knot : जाने क्यों गुप-चुप तरीके से हुई पूर्व पाक पीएम बेनजीर भुट्टो की भतीजी की शादी

पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा भुट्टो का कराची में निकाह हुआ. उनके भाई जुल्फिकार अली भुट्टो द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, मुर्तजा भुट्टो की बेटी फातिमा भुट्टो का निकाह कराची के 70 क्लिफ्टन स्थित परिवार के आवास पर हुआ.

Fatima Bhutto Ties Knot
फातिमा भुट्टो अपने पति के साथ

By

Published : Apr 29, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 4:59 PM IST

कराची : आर्थिक बदहाली और अराजकता के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान से खुश खबरी आई है. यह खबर भुट्टो परिवार से जुड़ी हुई है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो का निकाह शुक्रवार को कराची में हुआ. एक सादे समारोह में यह निकाह हुआ. भुट्टो परिवार पाकिस्तान की सियासत में काफी महत्वपूर्ण परिवार रहा है. फातिमा की बुआ बेनजीर भी पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी थी. जानकारी के मुताबिक फातिमा का निकाह ग्राहम के साथ हुआ है.

फातिमा भुट्टो के भाई, जिनका नाम उनके दादा के नाम पर ही रखा गया है, जुल्फिकार अली भुट्टो ने निकाह की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि भुट्टो परिवार की ओर से मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे शहीद पिता मीर मुर्तजा भुट्टो की बेटी और मेरी बहन की शादी अतंरंग परिजनों और मित्रों की उपस्थिति में हो गई. यह शादी कराची के 70 क्लिफ्टन रोड स्थित हमारे घर पर हुई.

निकाह का समारोह हमारे दादाजी जुल्फिकार अली भुट्टो की लाइब्रेरी में रखा गया था. यह लाइब्रेरी मेरी बहन के दिल के बहुत करीब है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक और सामाजिक स्थिति को देखते हुए हमारे परिवार ने बहन की शादी के समारोह को सादा और कुछ परिजनों के बीच ही सीमित रखने का फैसला लिया था. उन्होंने बताया कि निकाह समारोह के दौरान फातिमा ने एक सफेद अनारकली सूट पहना था जबकि उनके पति सफेद पठानी सूट पहने हुए थे.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, राजनीतिक रूप से प्रभावशाली भुट्टो परिवार की बेटी फातिमा भुट्टो अकादमिक और लेखकिय कामों में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं. उन्होंने कई किताबें लिखीं है. उनकी एक किताब पाकिस्तान की राजनीतिक घटनाओं का संस्मरण है. जिसका नाम है 'सॉन्ग्स ऑफ ब्लड एंड स्वॉर्ड'. इसके अलावा वह विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेख भी लिखती रहीं हैं.

(एएनआई)

पढ़ें : पाकिस्तान-चीन रेल लिंक भारत के लिए हो सकता है खतरा, माना जा रहा है सबसे महंगी परियोजना

पढ़ें : Toshakhana case : भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के खिलाफ पूर्व पीएम इमरान और उनकी पत्नी की याचिका खारिज

Last Updated : Apr 29, 2023, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details