दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Nawaz Sharif corruption case : नवाज शरीफ सजा के खिलाफ लंबित अपीलों को नए सिरे से दायर करेंगे - Nawaz Sharif corruption case

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Former prime minister Nawaz Sharif) एवेनफील्ड अपार्टमेंट और अल अजीजिया भ्रष्टाचार के मामले में अपनी के विरुद्ध लंबित अपीलों को लेकर नए सिरे से अपील दायर करेंगे. Nawaz to appeal against convictions, Nawaz Sharif returns to Pakistan

Former prime minister Nawaz Sharif
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ

By PTI

Published : Oct 22, 2023, 9:27 PM IST

इस्लामाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former prime minister Nawaz Sharif) ने पाकिस्तान लौटने पर एवेनफील्ड अपार्टमेंट और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में अपनी सजा के खिलाफ लंबित अपीलों को नए सिरे से दायर करने के लिए आवेदनों पर हस्ताक्षर किए. तीन बार के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख 73 वर्षीय शरीफ लंदन में आत्म-निर्वासन में चार साल बिताने के बाद शनिवार को पाकिस्तान लौट आए.

शरीफ ने शनिवार को इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आवेदनों पर हस्ताक्षर किए. पीएमएल-एन के एक वकील ने डॉन अखबार को बताया कि उनकी कानूनी टीम द्वारा तैयार आवेदन इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ में दायर किए जाएंगे और इस पर 24 अक्टूबर को सुनवाई होने की संभावना है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीफ की कानूनी टीम गिरफ्तारी से संरक्षण के मद्देनजर जमानत के लिए एक याचिका भी दायर करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, शरीफ को उसी दिन जवाबदेही अदालत के सामने भी पेश होना है.

पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में दोषी ठहराया गया था और तोशाखाना वाहन मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था, जो इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत के समक्ष लंबित है. जब शरीफ 2019 में चिकित्सा आधार पर ब्रिटेन के लिए रवाना हुए, तब वह इन मामलों में जमानत पर थे।

ये भी पढ़ें - Nawaz Sharif Return To Pakistan: ब्रिटेन में 4 साल के आत्म-निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे पाक पूर्व पीएम नवाज शरीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details