इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को फायरिंग करने वाले हमलावर ने कहा है, 'मैं इमरान को मारने के लिए आया था क्योंकि वे लोगों को गुमराह कर रहे थे.' फायरिंग में इमरान के पैर में गोली लगी है. वहीं पूछताछ में हमलावर ने कहा, 'इमरान लोगों को गुमराह कर रहा है, मुझसे यह देखा नहीं गया इसलिए मैंने उसे मारने की कोशिश की. मैं अकेला हूं, मेरे पीछे कोई नहीं हैं. जिस दिन से ये लाहौर से चले, उसी दिन में मैं इसके लिए कोशिश कर रहा था. मैं बाइक पर अकेला आया था.' इस सवाल पर कि बाइक कहां है, हमलावर ने कहा कि उसे मैंने अपने मामू की दुकान पर खड़ा किया है. मेरे मामू की मोटरसाइकिल की दुकान है.
खान (70) उस समय घायल हो गए जब मार्च के दौरान उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया. उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास यह घटना उस समय हुई जब खान जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे. हमलावर को खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया.
हमलावर की स्वीकारोक्ति की एक क्लिप स्थानीय मीडिया में प्रसारित की गई. संदिग्ध ने एक वीडियो में कहा, 'वह (इमरान) लोगों को गुमराह कर रहे थे और मैं यह नहीं देख सकता था. इसलिए मैंने उन्हें मारने का प्रयास किया.' उसने कहा, 'मैंने खान को मारने की पूरी कोशिश की. मैं उन्हें (खान) ही मारना चाहता था और किसी को नहीं.' बंदूकधारी ने कहा कि वह किसी राजनीतिक, धार्मिक या आतंकी संगठन से नहीं जुड़ा है. उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर को मेगा रैली की घोषणा के बाद उसके मन में पीटीआई प्रमुख की हत्या का विचार आया.
खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता असद उमर ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में एक गोली लगी है. उमर ने कहा, 'खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है. उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है.'
बता दें, पिछले कई दिनों से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 70 वर्षीय प्रमुख खान अलग-अलग जगहों पर 'हकीकी आजादी मार्च' करते हुए अपने विरोधियों पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साध रहे थे.
जानिए इमरान खान के आजादी मार्च की प्रमुख बातें