नई दिल्लीःआईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी दो सप्ताह में लगातार दूसरी बार कोविड-19 संक्रमित (Former IPL chairman Lalit Modi Covid Positive) हुए हैं. वे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं. 59 वर्षीय ललित ने अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, जिसमें कहा गया कि उन्हें मेक्सिको से लंदन लाया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में वे अपना इलाज करा रहे हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे है.
Lalit Modi on oxygen Support: ऑक्सीजन सपोर्ट पर ललित मोदी, दो बार हुए कोरोना संक्रमित
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष Lalit Modi कोरोना संक्रमित हो गये हैं. 15 दिनों के भीतर लगातर दूसरी बार वे कोरोना संक्रमित हुए हैं. लंदन के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..
इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी साझा
शुक्रवार को ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अस्पताल के बिस्तर से अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि, इन्फ्लुएंजा और निमोनिया के बाद 2 सप्ताह में दो बार कोविड संक्रमित हुए हैं. बता दें कि तबीयत बिगड़ने पर 3 सप्ताह से वे मेक्सिको में एलाज करा रहे थे. इसी दौरान दुबारा कोविड संक्रमित होने पर उन्हें दो डॉक्टरों के साथ एयर एम्बुलेंस से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लंदन लाया गया है. ट्वीट में ललित मोदी ने कहा है कि' दुर्भाग्य से अभी ऑक्सीजन लेवल कम है. मेरे लिए प्रार्थना करने वालों के लिए सभी को धन्यवाद. मैं सभी का बहुत आभारी हूं." एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने दो डॉक्टरों के बारे में भी उल्लेख किया जिन्होंने उनकी देखभाल की.
ये भी पढ़ें-करोड़ों के मालिक भगोड़े मोदी इतने रईस कैसे बने, जिन्हें सुष्मिता दिल दे बैठीं