काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अज्ञात हमलावरों ने पूर्व महिला सांसद और उनके गार्ड की घर में गोली मारकर हत्या कर दी. सांसद मुरसल नबीजादा उन कुछ महिला सांसदों में से शामिल थीं, जिन्होंने अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने बाद भी काबुल में रहने का फैसला किया था. तालिबान में सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहली घटना है, जब किसी पिछले प्रशासन से जुड़ी सांसद की हत्या की गई है. बता दें, इस हादसे में महिला सांसद का भाई भी घायल हुआ है.
तड़के तीन बजे दिया अंजाम
स्थानीय पुलिस प्रमुख मौलवी हमीदुल्ला खालिद ने घटना की जानकरी देते हुए बताया कि नबीजादा और उनके गार्ड की शनिवार तड़के करीब तीन बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि उनके भाई और एक अन्य गार्ड भी घायल हुए हैं, जबकि तीसरा रक्षक मौके से फरार है. जानकारी के मुताबिक उनकी हत्या घर की पहली मंजिल पर हुई. खालिद ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, हालांकि उन्होंने हत्या के संभावित उद्देश्यों और संभावित हमलावर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.