कोलंबो: भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका की वर्तमान स्थिति और देश को अभूतपूर्व आर्थिक संकट से निकालने के लिए भारत की ओर से दिए जा रहे सहयोग पर चर्चा की. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान क्वात्रा ने राजपक्षे से कहा कि भारत श्रीलंका को मुश्किल हालात से निकालने के लिए एक करीबी मित्र के रूप में पूरा सहयोग देता रहेगा.
विदेश सचिव के साथ भारत के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉक्टर वीए नागेश्वरन और भारतीय विदेश मंत्रालय के हिंद महासागर क्षेत्र मामलों के संयुक्त सचिव कार्तिक पांडे मौजूद थे. खबर के अनुसार प्रतिनिधिमंडल ने ईंधन, दवा, उर्वरक और अन्य आवश्यक वस्तुओं के मामले में पहले प्रदान की गई सहायता की समीक्षा की और कहा कि भारत सरकार श्रीलंका का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि क्वात्रा ने सेठ और नागेश्वरन के साथ राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात कर 'श्रीलंका की मौजूदा स्थिति व भारत की ओर से दिए जा रहे सहयोग के बारे में चर्चा की.' उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रेखांकित किया कि भारत निवेश, संपर्क को बढ़ावा देने और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाकर त्वरित आर्थिक सुधार में श्रीलंका की मदद करने के लिए तैयार है.' बागची ने कहा, 'भारत की पड़ोस पहले की नीति में श्रीलंका के महत्व को दोहराया गया. दोनों पक्षों ने भारत-श्रीलंका संबंधों के विकास पर जोर दिया.'