दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

घातक हमलों के बाद इजराइल और गाज़ा पट्टी के विद्रोहियों के बीच गोलीबारी - गाजा पट्टी पर इजराइल हमले

इजराइल के जेट विमानों ने गाजा पट्टी में विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. इससे पहले इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए थे जिसमें हमास के वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई थी.

Israel and Gaza Strip
इजराइल गाज़ा पट्टी

By

Published : Aug 6, 2022, 4:15 PM IST

गाजा सिटी:दक्षिणी इजराइल पर रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल के जेट विमानों ने शनिवार तड़के गाजा में विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें पांच-वर्षीय एक लड़की और एक विद्रोही सहित कम से कम 10 लोग मारे गए. फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के एक शीर्ष कमांडर की लक्षित हत्या के बाद शुक्रवार को शुरू हुई लड़ाई पूरी रात जारी रही. इजराइल और फलस्तीन के हमास के बीच 15 वर्षों में चार युद्ध और कई छोटे संघर्ष हुए हैं.

वेस्ट बैंक में एक वरिष्ठ फलस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के कारण बढ़े तनाव के बीच इजराइल ने शुक्रवार को गाजा पर हमला किया. वरिष्ठ सदस्य की गिरफ्तारी के बाद हमले की आशंका में इजराइल ने इस सप्ताह की शुरुआत में गाजा के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया था और सीमा पर अतिरिक्त जवानों को भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details