दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण कोरिया के शॉपिंग मॉल में आग लगी, सात की मौत - दक्षिण कोरिया के शॉपिंग मॉल में आग

दक्षिण कोरिया के एक शॉपिंग मॉल (Fire in shopping mall) में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. शुरुआती कारण ये बताया जा रहा है कि एक इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई.

fire in south korea
मॉल में आग

By

Published : Sep 26, 2022, 3:41 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया के डायजियोन शहर में सोमवार को एक शॉपिंग मॉल के भूतल में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. डायजियोन दमकल मुख्यालय के एक अधिकारी गो सेउंग-चिओल ने बताया कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के बाद हताहतों की तलाश कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर लगी और तेजी से भूतल में फैल गई.

गो ने कहा कि 500 से अधिक दमकल कर्मी और 90 वाहनों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया और शाम तीन बजे उसपर काबू पा लिया गया. हालांकि इमारत में अभी धुआं भरा हुआ है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मृत पाए गए छह व्यक्ति मॉल के कर्मचारी हैं. एक अन्य मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है.

आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय मीडिया की खबरों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि भूतल में चार्ज किए जा रहे एक इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट होने के बाद संभवत: आग लगी.

पढ़ें- उत्तर कोरिया की धमकी के बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details