ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में कपड़ों के एक बड़े बाजार 'बंगबाजार' में मंगलवार तड़के आग लग गई जिसमें दो दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए. अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा की मीडिया शाखा के प्रभारी शाहजहां शिकदर ने बताया कि बंगबाजार में सुबह छह बजकर करीब 10 मिनट पर आग लगी थी जिसपर छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर काबू किया जा सका. तेज हवाओं के कारण आग को आस-पास की इमारतों में फैलते देखा गया. आग की लपटें अब भी विभिन्न स्थानों पर देखी जा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आग को बुझाने के लिए बाजार पर पानी का छिड़काव किया. भीषण आग को बुझाने के दौरान अग्निशमन और नागरिक रक्षा के दो सदस्यों समेत कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं.
दमकल सेवा और नागरिक रक्षा के उप अधिकारी रफी-अल-फारुक ने बताया कि दमकल सेवा की 48 इकाइयां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर दमकल कर्मियों की एक इकाई मौके पर पहुंच गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये. उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया. मौके पर मौजूद कारोबारियों ने बताया कि बंगबाजार के कम से कम छह बाजारों में आग लग गई.