दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के इमिग्रेशन सेंटर पर फायर-बम हमला: पुलिस का दावा, आतंकवादी विचारधारा से प्रेरित - British Police

ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि सबूतों के मुताबिक, 30 अक्टूबर को डोवर में स्थित इमिग्रेशन सेंटर पर पेट्रोल बम से हुए हमले के पीछे का कारण आतंकवादी विचारधारा से प्रेरित था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 7:34 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के इमिग्रेशन सेंटर पर फायर-बम हमले की घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. ब्रिटिश पुलिस ने दावा किया है कि यह हमला आतंकवादी विचारधारा से प्रेरित था. पुलिस ने यह भी कहा कि घटनास्थल पर मिले सबूतों के मुताबिक, ब्रिटेन के इमिग्रेशन सेंटर पर हमले के दौरान पेट्रोल बम फेंके गए थे. इसके सबूत भी मिले हैं. उसके अलावा इसके पीछे दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रेरित आतंकवादियों का हाथ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के पोर्ट टाउन ऑफ डोवर में इमिग्रेशन सेंटर पर 30 अक्टूबर को एक संदिग्ध व्यक्ति ने बम फेंका था. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए थे, जबकि हमले में खुद हमलावर भी मृत पाया गया था. पुलिस ने बताया कि हमले का संदिग्ध जो कि मर चुका है, उसकी पहचान एंड्रयू लीक के रूप में हुई है. वह बकिंघमशायर के हाई वायकोम्बे का रहने वाला था और उसकी उम्र 66 साल बताई जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के पोर्ट टाउन ऑफ डोवर में इमिग्रेशन सेंटर की जेट फ़ॉइल साइट पर दो या तीन कच्चे पेट्रोल बम से हमला करने के बाद बकिंघमशायर के हाई वायकोम्बे के 66 वर्षीय एंड्रयू लीक ने पास के ही एक पेट्रोल स्टेशपर आत्महत्या कर ली.

Last Updated : Nov 5, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details