वाशिंगटन:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रुपया गिर नहीं रहा है बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है. रुपया बाकी देशों की करेंसी के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. भू-राजनीतिक दवाब भी इसके लिए जिम्मेदार है. इससे निपटने के उपाय किए जा रहे हैं. वित्त मंत्री विश्व बैंक की बैठक में भाग लेने के लिए वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा पर हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य में गिरावट पर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा,'क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है,ऐसा इसलिए हो रहा है. इससे निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं.' वहीं, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कहा, 'हम क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मामलों को जी20 की मेज पर लाना चाहते हैं ताकि सदस्य इस पर चर्चा कर सकें और वैश्विक स्तर पर एक ढांचे या एसओपी पर पहुंच सकें. देशों के पास तकनीकी रूप से संचालित नियामक ढांचा हो सकता है.'