तेहरान : ईरान के मध्य रेगिस्तान में मंगलवार को एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई. ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तसनीम ने बताया कि विमान मध्य शहर इस्फ़हान के पास अनारक प्रशिक्षण स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि एजेंसी ने दुर्घटना का कारण नहीं बताया. एजेंसी के मुताबिक अधिकारी जांच कर रहे हैं.
ईरान की वायु सेना के पास 1979 की इस्लामिक क्रांति से पहले खरीदे गए अमेरिकी निर्मित सैन्य विमान हैं. इसके पास रूसी निर्मित मिग और सुखोई विमान भी हैं. दशकों के पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण यहां स्पेयर पार्ट्स प्राप्त करना और पुराने विमानों का मेंटीनेंस करना कठिन हो गया है, यही कारण है कि बेड़े के बीच कभी-कभी दुर्घटनाएं होती हैं. फरवरी में एक लड़ाकू जेट देश के उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज़ में एक फ़ुटबॉल मैदान में गिर गया था. इस हादसे में पायलट और एक नागरिक की मौत हुई थी.