माले:दुनिया भर में भारतीय दूतावास की ओर से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. हालांकि, मालदीव में चरमपंथियों ने योग दिवस समारोह को बाधित कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में गलोल्हू स्टेडियम में चरमपंथियों को प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है. इस स्टेडियम में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था. लोग योग कर रहे थे.
चरमपंथियों ने स्टेडियम में लगे झंडों को उखाड़ फेंका और प्रतिभागियों पर हमला करने के लिए इनका इस्तेमाल किया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार खाने के स्टालों को भी नष्ट कर दिया. इस बीच, कुछ उपस्थित लोगों ने बताया कि उन्हें चरमपंथियों द्वारा धमकी दी गई थी. पुलिस ने गुस्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ को रोकने की कोशिश की. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने मैदान में आंसू गैस के गोले भी छोड़े.