दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मालदीव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह को चरमपंथियों ने किया बाधित

मालदीव के गलोल्हू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय मिशन द्वारा आयोजित समारोह को चरमपंथियों द्वारा बाधित किया गया. मालदीव के राष्ट्रपति ने इस घटना को गंभीर बताते हुए जिम्मेदार लोगों को जल्द कानून के शिकंजे में कसने की बात कही.

Extremists disrupt International Yoga Day celebration planned by the Indian Mission in Maldives
मालदीव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह को चरमपंथियों ने किया बाधित

By

Published : Jun 21, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 4:00 PM IST

माले:दुनिया भर में भारतीय दूतावास की ओर से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. हालांकि, मालदीव में चरमपंथियों ने योग दिवस समारोह को बाधित कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में गलोल्हू स्टेडियम में चरमपंथियों को प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है. इस स्टेडियम में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था. लोग योग कर रहे थे.

चरमपंथियों ने स्टेडियम में लगे झंडों को उखाड़ फेंका और प्रतिभागियों पर हमला करने के लिए इनका इस्तेमाल किया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार खाने के स्टालों को भी नष्ट कर दिया. इस बीच, कुछ उपस्थित लोगों ने बताया कि उन्हें चरमपंथियों द्वारा धमकी दी गई थी. पुलिस ने गुस्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ को रोकने की कोशिश की. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने मैदान में आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

ये भी पढ़ें- मध्य माली में संदिग्ध जिहादियों के हमले में 40 लोगों की मौत

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने ट्वीट किया, आज सुबह गलोल्हू स्टेडियम में हुई घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इसे गंभीर चिंता का विषय माना जा रहा है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही कानून के शिकंजे में कसा जाएगा.'

Last Updated : Jun 21, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details