कीव: यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार तड़के सिलसिलेवार जोरदार विस्फोट हुए. इसके बाद हवाई हमले के सायरन बजने लगे. विस्फोटों की उत्पत्ति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे वायु रक्षा इकाइयां आसमान में गोलीबारी कर रही हों. कीव को नियमित रूप से रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों का निशाना बनाया जाता है.
अभी दो सप्ताह पहले, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा था कि कीव 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से सबसे तीव्र ड्रोन हमला था. यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने राजधानी के खिलाफ 75 ईरानी निर्मित शहीद ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें से 74 हवाई सुरक्षा द्वारा नष्ट कर दिए गए. विस्फोट सोमवार को सुबह 4 बजे के ठीक बाद हुए जब शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा हुआ था. किसी नुकसान या हताहत की तत्काल कोई जानकारी नहीं है.