दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यमन के अदन शहर में विस्फोट, पत्रकार की मौत - पत्रकार की मौत

यमन के अदन शहर में कार में विस्फोट होने से एक पत्रकार साबिर अल-हैदरी की मौत हो गई. हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले सना में वर्ष 2017 में पाबंदियां बढ़ाई जाने के चलते हैदरी ने शहर छोड़ दिया था.

Explosion in Yemen
यमन के अदन शहर में विस्फोट

By

Published : Jun 16, 2022, 1:03 PM IST

सना (यमन) : यमन के अदन शहर में एक पत्रकार की कार में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. घटना के वक्त पत्रकार अपनी कार से अदन शहर की ओर जा रहा था. सूचना मंत्री मुअम्मर अल-इरयानी ने कहा कि मंत्रालय और जापान के एनएचके टीवी नेटवर्क के साथ काम करने वाले साबिर अल-हैदरी की कार में आईईडी लगा हुआ था. बुधवार को इसमें विस्फोट हुआ और पत्रकार की मौत हो गई.

सूचना मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले सना में वर्ष 2017 में पाबंदियां बढ़ाई जाने के चलते हैदरी ने शहर छोड़ दिया था. किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details