दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्किये में कोयला खदान में विस्फोट, मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई

तुर्किये के बार्टिन प्रांत में एक कोयला खदान में विस्फोट (turkey coal mine blast) की घटना में मारने वालों की संख्या बढ़कर 40 पहुंच गई है और 11 श्रमिक घायल हैं. वहीं, 58 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. विस्फोट के समय लगभग 110 लोग खदान में काम कर रहे थे.

तुर्की खदान विस्फोट में 25 की मौत और दर्जनों फंसे
तुर्की खदान विस्फोट में 25 की मौत और दर्जनों फंसे

By

Published : Oct 15, 2022, 7:19 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 5:05 PM IST

अंकारा:उत्तरी तुर्किये में एक कोयला खदान में विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 40 हो गई है. यह विस्फोट शुक्रवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर काला सागर के तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी 'टीटीके अमासरा म्यूस्सेसे मुदुर्लुगु' खदान में हुआ. विस्फोट के वक्त खदान में 110 श्रमिक काम कर रहे थे. पीड़ित लोगों के परिजन रात भर ठंड में खदान के बाहर अपने प्रियजनों की खोज खबर लेने के लिए जुटे रहे.

तुर्किये के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने शनिवार को कहा कि 40 श्रमिकों की मौत हो गई है. 11 श्रमिक घायल हैं तथा अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 58 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बाकी के एक श्रमिक के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. वहीं, ऊर्जा मंत्री फातेह डोनमेज ने बताया कि बचाव अभियान लगभग पूरा हो गया है. इससे पहले उन्होंने बताया था कि खदान की दीर्घा में आग लगी हुई है, जहां 12 से अधिक श्रमिक फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया था कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट कोयला खदानों में पाई जाने वाले ज्वलनशील गैसों के कारण हुआ.

एक श्रमिक सीलाल कारा (40) ने कहा, 'हमने एक डरावना मंजर देखा, इसे बयां नहीं किया जा सकता, यह बहुत दुखद है. वे सभी मेरे दोस्त हैं..उन सभी के कुछ सपने थे.' तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि घटनास्थल पर एम्बुलेंस खड़ी हैं और इलाके में बचाव दल भेजे गए हैं. तुर्किये के राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्दोआन शनिवार को अमासरा का दौरा कर सकते हैं.

पढ़ें: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ट्रस ने कंपनी कर में कटौती के प्रस्ताव को रद्द किया

Last Updated : Oct 15, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details