दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल के होटल में धमाका और फायरिंग, चीनी अफसरों के बीच काफी लोकप्रिय है यह गेस्ट हाउस - काबुल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीनी लोगों के बीच लोकप्रिय गेस्ट हाउस के पास जोरदार धमाका हुआ है. कुछ लोगों ने होटल के अंदर घुसकर गोलीबारी भी की है.काबुल के शाहर-ए-नौ क्षेत्र के निवासियों ने पुष्टि की है कि उन्होंने एक विस्फोट और छिटपुट गोलीबारी की आवाज सुनी है. सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

blast in kabul hotel
काबुल के होटल में धमाका

By

Published : Dec 12, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 10:59 PM IST

काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीन के एक गेस्ट हाउस में जोरदार धमाका और गोलीबारी हुई है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से ये जानकारी दी. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में चीन के बिजनेस विजिटर्स के बीच ये गेस्ट हाउस काफी लोकप्रिय है. ये धमाका काबुल के प्रमुख कमर्शियल एरिया में से एक शहर-ए-नौ में हुआ है. हालांकि, किसी सुरक्षा अधिकारी ने तत्काल इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

चश्मदीद ने एएफपी को बताया कि यह बहुत तेज धमाका था और इसके बाद तेज गोलीबारी हुई. तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से बड़ी संख्या में चीन के व्यापारी अफगानिस्तान का दौरा कर रहे हैं. बीजिंग शासन को आधिकारिक रूप से मान्यता न देते हुए भी इसका एक पूर्ण दूतावास भी है. हालांकि, तालिबान पिछले साल अगस्त में सत्ता में वापस आने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार का दावा करता रहा है, लेकिन देश में कई बम विस्फोट और हमले हुए हैं. कई लोगों का दावा है कि इन हमले के पीछे लोकल आईएसआई का हाथ है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि विस्फोट चीनी गेस्टहाउस के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलियां चलीं और इमारत में आग लग गई और गेस्टहाउस से धुआं निकलने लगा. अफगानिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और प्रासंगिक कार्रवाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में टैंक फटा, तीन मजदूर घायल

Last Updated : Dec 12, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details