काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीन के एक गेस्ट हाउस में जोरदार धमाका और गोलीबारी हुई है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से ये जानकारी दी. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में चीन के बिजनेस विजिटर्स के बीच ये गेस्ट हाउस काफी लोकप्रिय है. ये धमाका काबुल के प्रमुख कमर्शियल एरिया में से एक शहर-ए-नौ में हुआ है. हालांकि, किसी सुरक्षा अधिकारी ने तत्काल इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
चश्मदीद ने एएफपी को बताया कि यह बहुत तेज धमाका था और इसके बाद तेज गोलीबारी हुई. तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से बड़ी संख्या में चीन के व्यापारी अफगानिस्तान का दौरा कर रहे हैं. बीजिंग शासन को आधिकारिक रूप से मान्यता न देते हुए भी इसका एक पूर्ण दूतावास भी है. हालांकि, तालिबान पिछले साल अगस्त में सत्ता में वापस आने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार का दावा करता रहा है, लेकिन देश में कई बम विस्फोट और हमले हुए हैं. कई लोगों का दावा है कि इन हमले के पीछे लोकल आईएसआई का हाथ है.