दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Twitter पर डोनॉल्ड ट्रंप की वापसी, एलन मस्क ने किया एलान - Donald Trump Twitter Account

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीटर अकांउट रिस्टोर कर दिया गया है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को रिस्टोर करने का एलान किया है.

ex us president Donald trump
Twitter पर डोनॉल्ड ट्रंप की वापसी

By

Published : Nov 20, 2022, 8:08 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) की ट्विटर (Twitter) पर एक बार फिर वापसी हो गई है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की. मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर पर यूजर्स से यह सवाल पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए? पोल के नतीजों की बात करें तो 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की मांग की. वहीं 48 प्रतिशत लोग इसके खिलाफ दिखे.

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अकाउंट को बहाल करने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जनता ने अपना जवाब दे दिया...ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया जाएगा.' इससे पहले, उन्होंने प्लेटफॉर्म के यूजर्स से यह पूछा था कि क्या पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए.

पढ़ें:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को ट्विटर करेगा बहाल : मस्क

ट्विटर से क्यों हुए थे ट्रंप बैन?
आपको बताया चाहेंगे कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को क्यों सस्पेंड किया गया था. दरअसल, 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में दंगे हुए थे और इसके लिए एक हद तक डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना गया. दंगों में उनकी भूमिका को लेकर अमेरिका में जांच भी चल रही है. वहीं, उसी दौरान वे अपने समर्थकों से ट्विटर के माध्यम से ही अधिकतर बातें किया करते थे और यही कारण रहा कि उन्हें दंगों के ठीक बाद सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया गया. तब से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अपने सोशल नेटवर्किंग ऐप ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details