वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) की ट्विटर (Twitter) पर एक बार फिर वापसी हो गई है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की. मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर पर यूजर्स से यह सवाल पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए? पोल के नतीजों की बात करें तो 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की मांग की. वहीं 48 प्रतिशत लोग इसके खिलाफ दिखे.
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अकाउंट को बहाल करने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जनता ने अपना जवाब दे दिया...ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया जाएगा.' इससे पहले, उन्होंने प्लेटफॉर्म के यूजर्स से यह पूछा था कि क्या पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए.