संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (UN chief Antonio Guterres) ने कहा कि हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा दुनिया में सबसे बड़ा 'मानवाधिकार उल्लंघन' है और उन्होंने सरकारों से इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई योजना लागू करने का आह्वान किया. महासचिव ने 25 नवंबर को 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा का उन्मूलन' संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस से पहले ये टिप्पणियां कीं.
गुतारेस ने कहा, 'दुनिया में महिलाओं तथा लड़कियों के खिलाफ हिंसा सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन है. हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है तथा हम जानते हैं कि कोविड-19 महामारी से लेकर आर्थिक उथल-पुथल तक अन्य दबाव भी निस्संदेह और शारीरिक तथा मौखिक दुर्व्यवहार का कारण बनते हैं.'