दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Musk Accuses Justin Trudeau : मस्क का जस्टिन ट्रूडो पर हमला, लगाया 'अभिव्यक्ति की आजादी' को कुचलने का आरोप - कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो

स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने देश में 'स्वतंत्र भाषण को कुचलने' के लिए जस्टिन ट्रूडो सरकार की आलोचना की है.

Elon Musk
एलोन मस्क

By ANI

Published : Oct 2, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Oct 2, 2023, 10:52 AM IST

ओटावा:अमेरिकी बिजनेसमैन और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर हमला बोला है. मस्क ने ट्रूडो पर अपने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. बता दें, कनाडा की सरकार ने स्ट्रीमिंग सेवाएं प्रदान करने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्मों के संबंध में नए नियम पेश किए हैं. जिसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस के रेगुलेटरी कंट्रोल के लिए सरकार के साथ औपचारिक तौर से रजिस्टर करना अनिवार्य कहा गया है.

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को रीपोस्ट करते ट्रूडो पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ-साथ देश में 'स्वतंत्र भाषण को कुचलने' के लिए कनाडा सरकार की जमकर आलोचना की है. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ट्रूडो सरकार पर इस तरह का आरोप लगाया गया है. इससे पहले फरवरी 2022 में ट्रूडो ने देश के इतिहास में पहली बार अपनी सरकार को ट्रक ड्राइवरों के विरोध का जवाब देने के लिए और ज्यादा ताकत देने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया था.

बता दें, ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया था. जिसके बाद से लगातार ट्रुडो निशाने पर हैं. हालांकि भारत ने ट्रूडो के आरोपों को एकसिरे से खारिज कर दिया है. भारत पहले ही कह चुका है अगर कोई सबूत है तो कनाडा सरकार दिखाए.

पढ़ें : Khalistani Attacked: ब्रिटेन में खालिस्तान का विरोध कर रहे सिखों पर हमला, रेस्तरां मालिक की कार पर चलाई गोलियां

कनाडा ने अभी तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दावे का समर्थन करने के लिए कोई सार्वजनिक सबूत उपलब्ध नहीं करा पाया है. हत्या में भारतीय संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत ने अपने नागरिकों और कनाडा की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक सलाह जारी की है कि वे देश में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरतें.

Last Updated : Oct 2, 2023, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details