पेरिस :फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स के सोमवार को इस्तीफा देने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है. एलिसी (फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने एक बयान में कहा कि कास्तेक्स औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देने के लिए सोमवार को एलिसी राष्ट्रपति भवन आए, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया. वहीं, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एलिसाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है.
बता दें कि पिछले महीने मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपेक्षित कदम के तहतफ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद मैक्रों प्रधानमंत्री की घोषणा करने वाले थे. फ्रांसीसी मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि श्रम मंत्री एलिजाबेथ बोर्न इस पद के लिए उनकी (मैक्रों की) पसंद हैं. फ्रांस में किसी राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान एक से अधिक प्रधानमंत्री का नियुक्त होना आम बात है. मैक्रों और उनके नए प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में फ्रांस की पूर्ण नई सरकार नियुक्त करने के लिए बातचीत करेंगे. नए प्रधानमंत्री का पहला कार्य यह सुनिश्चित करना होगा कि जून में फ्रांस के संसदीय चुनाव में मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी और उसके सहयोगी अच्छा प्रदर्शन करें.