नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान में आम चुनाव की घोषणा कर दी गई. इस चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. चुनाव अगले साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगे. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है. अभी पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं. इसके पहले शहबाज शरीफ पीएम थे. वह पीएमएलएन पार्टी से हैं.
पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किया जाएगा. आयोग ने बताया कि जैसे ही परिसीमन का काम पूरा होगा, चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. परिसीमन की प्रारंभिक सूची 27 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी. उसके बाद 30 नवंबर तक का समय दिया जाएगा, जिस दौरान अगर किसी को कोई आपत्ति होगी, तो वह इस पर सवाल उठा सकते हैं.
आयोग ने बताया कि 54 दिनों के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके बाद ही जनवरी के आखिरी सप्ताह में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. चुनाव की घोषणा से पहले आयोग ने पाकिस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में आचार संहिता को लेकर चर्चा की गई थी. चुनाव की तारीखों को लेकर भी चर्चा की गई थी. इसके बाद आयोग ने ड्राफ्ट तैयार किया.