दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Eiffel Tower evacuated : धमकी के बाद खाली कराया गया एफिल टॉवर, पुलिस कर रही जांच - एफिल टॉवर

एक सुरक्षा चेतावनी के कारण मध्य पेरिस में एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली करा लिया गया (Eiffel Tower evacuated). पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया है.

Eiffel Tower evacuated
एफिल टॉवर

By

Published : Aug 12, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 9:58 PM IST

पेरिस :फ्रांस के एक पुलिस सूत्र ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक पेरिस में एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है. इसे शनिवार को जनता के लिए बंद कर दिया गया. पुलिस इस पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

सीएनएन के मुताबिक, बम स्क्वॉड की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. एफिल टॉवर दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है. टावर के ठीक दक्षिणी स्तंभ पर एक पुलिस स्टेशन है. परिसर में प्रवेश करने की अनुमति देने से पहले अधिकारी आगंतुकों की वीडियो निगरानी और सुरक्षा जांच करते हैं.

साइट चलाने वाली संस्था SETE ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है. एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो हालांकि दुर्लभ है.'

पेरिस में एफिल टॉवर देखने पिछले साल 6.2 मिलियन पर्यटक पहुंचे थे. टावर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें-

अमेरिका: विमान में किशोरी के बगल में अश्लील कृत्य करने के आरोप में भारतीय मूल का चिकित्सक गिरफ्तार

(एजेंसी)

Last Updated : Aug 12, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details