क्विटो :इक्वाडोर के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में एक उम्मीदवार की प्रचार अभियान के दौरान रैली में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देश की नेशनल असेंबली के सदस्य फर्नांडो विलाविसेंशियो पर बुधवार को उत्तरी शहर क्विटो में कार्यक्रम से निकलते समय हमला किया गया. उनकी अभियान टीम के एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विलाविसेंशियो कार में बैठ रहे थे, तभी एक व्यक्ति आगे बढ़ा और उनके सिर में गोली मार दी. घटना के तुरंत बाद वर्तमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि अपराध को बख्शा नहीं जाएगा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि 59 वर्षीय विलाविसेंशियो को तीन गोली मारी गई. देश के अटॉर्नी जनरल ने सोशल मीडिया पर कहा कि सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी में संदिग्ध को भी गोली मार दी गई. बाद में बहुत अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई. राष्ट्रपति चुनाव का पहला दौर 20 अगस्त को होना है.
वर्तमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो इस बार चुनाव में उम्मीदवार नहीं है. उन्होंने घटना के बाद कहा कि वह क्रोधित और स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि संगठित अपराध बहुत आगे बढ़ चुका है, लेकिन कानून पूरी ताकत से उनके खिलाफ कारर्रवाई करेगा. बता दें कि इक्वाडोर में ड्रग कार्टेल की बढ़ती उपस्थिति के कारण हाल ही में हिंसक अपराध में वृद्धि हुई है. जो इस साल के राष्ट्रपति चुनाव में अभियान में एक केंद्रीय मुद्दा रहा है. पिछले महीने, संगठित अपराध से जुड़ी कई हत्याओं के बाद लास्सो ने तीन प्रांतों में आपातकाल और रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की थी.