डिली (पूर्वी तिमोर) : पूर्वी तिमोर के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित जोस रामोस-होरता (independence fighter and Nobel Peace Prize laureate Jose Ramos-Horta) एशिया के सबसे नए देश के राष्ट्रपति के तौर पर बृहस्पतिवार को शपथ लेने वाले हैं.
पूर्वी तिमोर, इंडोनेशिया से अपनी आजादी की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसने उस पर 1975 में आक्रमण किया था. देश की राजधानी डिली में बैनर-पोस्टर से छाए हुए हैं. इंडोनेशिया के कब्जे के दौरान प्रतिरोध का नेतृत्व करने वाले रामोस होरता (72) मध्य रात्रि से कुछ ही समय पहले राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. रामोस होरता ने 19 अप्रैल के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति फ्रासिस्को लु ओला गुतारेस को हरा दिया था.