दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Earthquake In Tajikistan: ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के लगे भूकंप के तेज झटके - Earthquake In Tajikistan

ताजिकिस्तान में आज 6.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. इसका केंद्र मुर्गोब के 67 किमी पश्चिम पर था. वहीं, इस भूकंप के झटके चीन के शिनजियांग क्षेत्र में भी महसूस किये गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 23, 2023, 8:45 AM IST

मुर्गोब/बीजिंग : ताजिकिस्तान में आज (गुरुवार को) भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र मुर्गोब के 67 किमी पश्चिम पर था. रिक्टर स्कैल पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आकलन किया गया है. यह जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दी. यूएसजीएस के मुताबिक, 20.5 किमी की गहराई में पैदा हुए भूकंप को 00:37:40 (UTC) बजे पर महसूस किया गया. यह क्षेत्र दूरस्थ और हल्की आबादी वाला है.

यूएसजीएस ने ट्वीट कर भूकंप की जानकारी दी, जिसमें यह भी कहा गया कि भूकंप का केंद्र मुर्गोब के 67 किमी पश्चिम में था, जिसकी तीव्रता 6.8 थी. खबर लिखे जाने तक भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, इस भूकंप के झटके चीन के सुदूर पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में महसूस किये गए हैं. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रारंभिक भूकंपीय माप अक्सर भिन्न होते हैं.

बता दें कि महज दो हफ्ते पहले 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप झेलने के बाद अब फिर से दक्षिणी तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. सोमवार रात को यहां भूकंप के तेज झटके लगे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी. वहीं, 6 फरवरी के भूकंप से तुर्की और सीरिया में 44,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

पढ़ें :Earthquake in Pakisthan : पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप के झटके

तुर्की में हाल ही में आए भूकंपों में 15 लाख लोग बेघर होने का अनुमान लगाया गया है. ये अनुमान संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की एक अधिकारी ने लगाया है. उन्होंने बताया कि देश की सरकार ने भूकंप से पीड़ित करीब 70 फीसदी इमारतों का निरीक्षण किया था, जिनमें से 118,000 बिल्डिंग में 412,000 ढह गई हैं या उन्हें पूरी तरह से गिराना जरूरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details