मुर्गोब/बीजिंग : ताजिकिस्तान में आज (गुरुवार को) भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र मुर्गोब के 67 किमी पश्चिम पर था. रिक्टर स्कैल पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आकलन किया गया है. यह जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दी. यूएसजीएस के मुताबिक, 20.5 किमी की गहराई में पैदा हुए भूकंप को 00:37:40 (UTC) बजे पर महसूस किया गया. यह क्षेत्र दूरस्थ और हल्की आबादी वाला है.
यूएसजीएस ने ट्वीट कर भूकंप की जानकारी दी, जिसमें यह भी कहा गया कि भूकंप का केंद्र मुर्गोब के 67 किमी पश्चिम में था, जिसकी तीव्रता 6.8 थी. खबर लिखे जाने तक भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, इस भूकंप के झटके चीन के सुदूर पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में महसूस किये गए हैं. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रारंभिक भूकंपीय माप अक्सर भिन्न होते हैं.