दुशांबे: ताजिकिस्तान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. प्रभावित इलाके में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के बाद लोगा काफी डरे हुए थे. हाल के दिनों में कई देशों में आए भूकंप से भारी तबाही देखने को मिली.
ताजिकिस्तान में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया - ताजिकिस्तान भूकंप आया
Earthquake Tajikistan: मध्य एशिया में स्थित देश ताजिकिस्तान में शनिवार को धरती हिली. भूकंप की तीव्रता सामान्य से अधिक थी. इस आपदा में अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
By ANI
Published : Jan 6, 2024, 9:05 AM IST
|Updated : Jan 6, 2024, 9:22 AM IST
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि शनिवार को ताजिकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:42 बजे (भारतीय समयानुसार) आया. एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 80 किलोमीटर की गहराई था. बता दें कि साल के पहले दिन जापान में तेज भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई थी.
भूकंप के चलते शहर के कई हिस्सों में जमीन में दरारें आ गई थी. इस आपदा में 62 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 हजार लोग प्रभावित हुए. वहां बिजली, पानी की समस्या उत्पन्न हो गई. वहां इस तेज भूकंप के बाद 56 और भूकंप आए. हालांकि उनकी तीव्रता कम थी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जापान में 2011, 2016 में विनाशकारी भूकंप आए थे. पिछले दिनों भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता काफी कम थी इसके चलते किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.