काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan tremors) में एक बार फिर धरती कांपी उठी. आज सुबह 06:11 बजे (आईएसटी) तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार भूकंप आया है. इससे लोगों में भारी दहशत है. बताया जा रहा है कि लोग घबराकर सड़कों पर आ गए. लोग काफी डरे सहमे देखे गए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप की त्रासदी से लोग उबरे भी नहीं थे कि दूसरी बार धरती कांप उठी. इससे पहले आए भूंकप से अफगानिस्तान का भारी नुकसान हुआ था. बता दें कि सात अक्टूबर को यहां भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस आपदा में करीब 2000 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सैकड़ों इमारत जमींदोज हो गए.