दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Earthquake in turkey syria update: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 21 हजार पार - भूकंप राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन

तुर्की-सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार हो गई. भारत समेत दुनिया के कई देश राहत बचाव में मदद कर रहे हैं.

Etv BharatTurkey-Syria earthquake death toll crosses 20 thousand (file photo)
Etv Bharतुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 20 हजार पार (फाइल फोटो)at

By

Published : Feb 10, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:30 AM IST

अंकारा/दमिश्क:तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के कारण ढहे घरों के मलबे से शवों का निकलने का सिलसिला जारी है. राहत बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसमें भारत की एनडीआरएफ की टीम और सेना भी जुटी है. एनडीआरएफ की टीम ने अब तक कई लोगों की जान बचा चुकी है.

तुर्की और सीरिया को तबाह कर देने वाले भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 21, 051 हो गई है. सीरिया और तुर्की में घायलों की कुल संख्या बढ़कर 75592 हो गई है. तुर्की में मरने वालों की संख्या कम से कम 17,406 हो गई है. भूकंप के कारण कुल 70,347 लोग घायल हुए हैं, सीएनएन ने तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है.

सीरिया में घायल लोगों की कुल संख्या 5,245 तक पहुंच गई है, सरकार द्वारा नियंत्रित 2,295 और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 2,950 लोग घायल हुए हैं. अनादोलु एजेंसी ने बताया कि तुर्की के भूकंप प्रभावित प्रांतों में बचाव और सहायता के प्रयासों को तेज करने के लिए तीन महीने की आपात स्थिति गुरुवार को सांसदों की मंजूरी के बाद लागू हो गई.

समाचार रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने भूकंप प्रभावित प्रांतों में खोज और बचाव प्रयासों को तेज करने के लिए तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की थी. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, कहारनमारस प्रांत में केंद्रित 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंप, 10 प्रांतों में सवा करोड़ से अधिक लोगों द्वारा महसूस किए गए. इनमें अदाना, अदियामन, दियारबाकिर, गजियांटेप, हटाय, किलिस, मलत्या, उस्मानिया और सानलिउर्फा शामिल हैं. सीरिया और लेबनान सहित तुर्की के पड़ोसी देशों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने गुरुवार को कहा कि 75 देशों और 16 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने देश में आए भूकंप के झटके के बाद तुर्की को सहायता देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि 56 देशों के 6,479 बचावकर्मी राहत बचाव अभियान में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि 19 देशों की टीमें 24 घंटे के भीतर देश में पहुंच जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Turkey Syria earthquake: तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 19000 के पार

सीएनएन ने कावुसोग्लू के हवाले से कहा, '19 और देशों की टीमें 24 घंटे के भीतर हमारे देश में होंगी.' सोमवार की आपदा के बाद तुर्की को वैश्विक सहायता मिल रही है. इस आपदा में अब तक देश और पड़ोसी सीरिया में 21, 051 से अधिक लोगों के मौत हो चुकी है और 70,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

देश में भूकंप के झटकों के बाद चल रहे संकट से बचाव अभियान में भारत भी तुर्की को सहायता प्रदान कर रहा है. भारतीय सेना ने आपदा राहत दलों को तैनात किया है और देश में हाल ही में आए भूकंपों के पीड़ितों की मदद के लिए एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है.

(एएनआई)

Last Updated : Feb 10, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details