दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में भूकंप : 65 की मौत, एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया - चीन भूकंप प्रभावित क्षेत्र

भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी से 39 किलोमीटर दूर स्थित था और भूकंप के केंद्र के पांच किलोमीटर के दायरे में कई गांव आते हैं. भूकंप के झटके सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु में भी महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से 226 किलोमीटर दूर स्थित है.

चीन भूकंप न्यूज़
China Earthquake news today

By

Published : Sep 6, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 4:54 PM IST

बीजिंग/ चेंगदू:चीन के सिचुआन प्रांत के लूडिंग काउंटी में आए भीषण भूकंप से बड़ी संख्या में इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के चलते 50 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस शक्तिशाली भूकंप और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है.सिचुआन प्रांत के आपात प्रबंधन विभाग के उप निदेशक वांग फेंग ने चेंगदू में संवाददाताओं को बताया कि सोमवार रात तक 16 लोग लापता थे और 50 से ज्यादा लोग घायल थे.

पढ़ें: चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप, 21 लोगों की मौत

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार भूकंप से गार्जे तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के मोक्शी शहर में इमारतें क्षतिग्रत हो गई हैं और बिजली आपूर्ति ठप है. वहां 37 लागों की मौत हुई है. शिमियान काउंटी में भूकंप से 28 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 248 लोग घायल हुए हैं जिनमें से ज्यादातर लोग मोक्शी से हैं. मृतकों में तीन हेलुओगोऊ सीनिक एरिया के कर्मचारी थे. वहां से 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उनके रहने के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं.

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि भूकंप के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों से अभी भी पत्थर और मिट्टी गिर रही है, जिससे मकानों को नुकसान पहुंच रहा है. गांजी और यान से 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सोमवार को दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आया. भूकंप के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 6,500 कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा चार हैलीकॉप्टर तथा दो ड्रोन की मदद ली जा रही है.

शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में प्रांत के वन दमकल कर्मी के हवाले से बताया कि भूकंप के बाद भी कई हल्के झटके महसूस किए गए और कुछ सड़कें अवरुद्ध हो गईं. हमें मलबे के ढेर पर चढ़ कर मोक्सी शहर तक जाना पड़ा. वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए पांच करोड़ युआन दिए हैं. प्रांतीय सरकार ने भी गांजी को पांच करोड़ युआन दिए हैं.

Last Updated : Sep 6, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details