काठमांडू : पश्चिमी नेपाल के कम आबादी वाले सुदुरपश्चिम प्रांत (Sudurpaschim Province) में बुधवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप (earthquake) महसूस किया गया. किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. सुरखेत में भूकंप केंद्र के अनुसार, झटके सुबह 10:18 बजे महसूस किए गए, जिसका केंद्र धारचुला जिले से 30 किलोमीटर दूर भारत में था.
भूकंप के झटके दारचुला, बजहांग और दादेलधुरा जिलों में भी महसूस किए गए. किसी के नुकसान या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. भूकंप ने विनाशकारी 2015 गोरखा भूकंप की यादें ताजा कर दीं. अप्रैल 2015 में 7.8-तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने नेपाल को हिलाकर रख दिया था, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए थे जबकि लगभग 22,000 घायल हुए थे. भूकंप की वजह से 800,000 से अधिक घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा था.