काबुल/दुशान्बे:तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद मध्य एशिया में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. ताजिकिस्तान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है, जबकि अगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. दोनों देशों में अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक तजाकिस्तान में स्थानीय समयानुसार 05:31:54 पर भूकंप आया. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई से आया. खबर लिखे जाने तक यहां किसी जानमान के नुकसान की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह 04:05:22 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर, 36.38 के अक्षांश और 70.94 के देशांतर पर आया. अफगानिस्तान में भूकंप 04:05:22 बजे भूकप आया.