दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Earthquake in Afghanistan and Tajikistan: अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके - Earthquake in Afghanistan

ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ताजिकिस्तान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है, जबकि अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता के झटके लगे हैं.

Earthquake in Afghanistan and Tajikistan
Earthquake in Afghanistan and Tajikistan

By

Published : Feb 28, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:56 AM IST

काबुल/दुशान्बे:तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद मध्य एशिया में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. ताजिकिस्तान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है, जबकि अगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. दोनों देशों में अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक तजाकिस्तान में स्थानीय समयानुसार 05:31:54 पर भूकंप आया. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई से आया. खबर लिखे जाने तक यहां किसी जानमान के नुकसान की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह 04:05:22 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर, 36.38 के अक्षांश और 70.94 के देशांतर पर आया. अफगानिस्तान में भूकंप 04:05:22 बजे भूकप आया.

ये भी पढ़ें-Earthquake in gujarat: गुजरात के कच्छ और अमरेली में भूकंप के हल्के झटके, 3.8 और 3.3 रही तीव्रता

बता दें, सोमवार को गुजरात के कच्छ और अमरेली जिले में 3.8 और 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कच्छ और अमरेली के अधिकारियों के मुताबिक भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ. इससे पहले तुर्की में बीती 6 फरवरी को आए भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि हजारों को बेघर हो गए हैं. यहां भारत समेत विभिन्न देशों ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें-PICS: तुर्किये में भूकंप प्रभावित बच्चों के लिए फुटबॉल मैदान पर खिलौनों की बारिश

Last Updated : Feb 28, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details