काबुल/पोर्ट मोरेस्बी:अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड रही है, जबकि पापुआ न्यू गिनी में 6.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक रविवार को सुबह 02:14:52 पर अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किमी. पूर्व उत्तर पूर्व में 4.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. भूकंप की गहराई 180 किलोमीटर थी. अक्षांश 38.10 और 73.39 के देशांतर पर भूकंप आया.
तो वहीं, पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में भूकंप आया है. यहां भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई है. भूकंप 65 किमी की गहराई से आया था. अभी तक यहां किसी नुकसान की खबर नहीं है.
शनिवार रात जापान और तुर्की में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जापान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है. तुर्की में 5.3 मापी गई. दोनों देशों में किसी नुकसान की खबर नहीं हैं. 6 फरवरी के बाद तुर्की में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इससे पहले जापान में 20 फरवरी को भी भूकंप आया था.
ये भी पढ़ें-Earthquake Hit In Japan And Turkey : जापान में 6.1 और तुर्की में 5.3 तीव्रता का भूकंप
तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद मध्य एशिया में भी भूकंप के झटके लग रहे हैं. 3 दिन पहले ताजिकिस्तान में भूकंप आया था. यहां भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. इससे पहले 6 फरवरी को आए भूकंप में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. 24 फरवरी को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.