जॉर्जटाउन:विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और उपराष्ट्रपति भरत जगदेव से भेंट की. उन्होंने गुयाना के अपने समकक्ष ह्यू टॉड के साथ पांचवीं भारत-गुयाना संयुक्त समिति बैठक की सह-अध्यक्षता भी की. इस बैठक में कृषि, रक्षा सहयोग और बुनियादी ढांचा विकास जैसे विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया कि पांचवीं भारत-गुयाना संयुक्त समिति बैठक की विदेश मंत्री ह्यू टॉड के साथ आज दोपहर में सह-अध्यक्षता की. कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य और फार्मास्युटिकल्स, आयुर्वेद और कल्याण, रक्षा सहयोग, मानव संसाधन, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष और बुनियादी ढांचा विकास पर विस्तृत चर्चा की. जयशंकर ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और उपराष्ट्रपति भरत जगदेव से भेंट कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुभकामना संदेश दिया.
विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुयाना पहुंचे हैं. उन्होंने गुयाना में सूरीनाम के समकक्ष अल्बर्ट रामदीन के साथ भी बैठक की और दोनों देशों के बीच 'पुराने संबंधों' को और मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने शुक्रवार को गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम मंत्रिस्तरीय में उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना की. आपको बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर विशेष रूप से चार देशों की मध्य और लैटिन अमेरिका यात्रा पर हैं, जो 21 अप्रैल से शुरू हुई थी.