ढाका : विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) 'हिंद महासागर सम्मेलन' के छठे संस्करण में भाग लेने के लिए गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचे. सम्मेलन के दौरान क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसी क्रम में विदेश मंत्री ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) से मुलाकात की. इसकी जानकारी विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी.
बता दें कि इंडिया फाउंडेशन ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सहयोग से सम्मेलन के छठे संस्करण का आयोजन किया है, जिसकी थीम 'शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए साझेदारी' है. बांग्लादेश के विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने जयशंकर के आगमन पर उनका स्वागत किया. बारह मई से शुरू होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी जबकि जयशंकर उद्घाटन समारोह में मुख्य संबोधन देंगे.
विदेश मंत्री जयशंकर ने बांग्लादेश की राजधानी पहुंचने के बाद ट्वीट किया, 'ढाका पहुंच गया. गर्मजोशी से स्वागत के लिए बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम का आभार.' उन्होंने कहा, 'हिंद महासागर सम्मेलन में दुनिया भर के सहयोगियों और दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.'