कैनबरा : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister Jaishanakar) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स (Australian Defence Minister Richard Marles) से मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करते हैं.
कोहली के हस्ताक्षर वाला बैट दिया :रणनीतिक महत्व के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव के बीच जयशंकर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स से मिल कर खुशी हुई. क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया.' उन्होंने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'हमारी बढ़ती रक्षा और सुरक्षा सहयोग एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम आधारित हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करती है.' तस्वीर में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री को तोहफे में देते हुए देखा जा सकता है.
जयशंकर सोमवार को कैनबरा पहुंचे और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर से मुलाकात की तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा की. उन्होंने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर से आज दोपहर कैनबरा में मिलकर खुश हूं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व, अंतरराष्ट्रीय दृष्टि की जरूरत और वैश्विक कार्यस्थल पर चर्चा कर खुश हूं.' क्लेयर ने ट्वीट किया, 'आज दोपहर भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मिला और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा पर हमारे द्वारा साथ मिल कर किए जा रहे कार्य पर चर्चा की.'