दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जयशंकर की ब्लिंकन के साथ मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा - Jaishankar meet Blinken

विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. जयशंकर ने रविवार को मेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की (Jaishankar meet Blinken).

Jaishankar meet Blinken
जयशंकर की ब्लिंकन के साथ मुलाकात

By

Published : Nov 13, 2022, 3:45 PM IST

नोम पेन्ह : विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM Jaishankar) ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और यूक्रेन में युद्ध, रणनीतिक भारत-प्रशांत क्षेत्र और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के इतर हुई.

जयशंकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ यात्रा पर हैं, जो यहां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक अच्छी बैठक हुई. यूक्रेन, हिंद-प्रशांत, ऊर्जा, जी20 और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.' उन्होंने शनिवार को आसियान रात्रिभोज के अंत में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की थी.

जयशंकर ने थाईलैंड के अपने समकक्ष डोन प्रमुदविनई के साथ भी बातचीत की. उन्होंने कहा, 'थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डोन प्रमुदविनई के साथ मुलाकात हमेशा अच्छी होती है. हमारी साझा क्षेत्रीय चिंताओं और आसियान के साथ मजबूत साझेदारी पर चर्चा की.'

उन्होंने कहा, 'आसियान रात्रिभोज में कनाडा की सहयोगियों- व्यापार मंत्री मैरी एनजी और विदेश मंत्री मिलेन जॉली से मुलाकात की. आतंकवाद और कट्टरपंथ का विरोध करते हुए अधिक से अधिक व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर सहमति जताई. जयशंकर ने शनिवार को कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के अपने समकक्षों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की थी.

पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कम्बोडिया के प्रधानमंत्री से मिलकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details