दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हैती की राजधानी में विरोधी गुटों के बीच हिंसक झड़प में दर्जनों की मौत

हैती में दो गुटों के बीच एक हिंसक झड़प के दौरान दर्जनों लोगों की जान चली गई. पोर्ट ऑ प्रिंस के सिटी सोलेल जिले के उप महापौर ज्यां हिस्लेन फ्रेडरिक ने कहा कि दो विरोधी गिरोहों के सदस्यों के बीच शुक्रवार को झड़प प्रारंभ हुई.

Dozens killed in violent clashes between rival factions in Haiti's capital
हैती की राजधानी में विरोधी गुटों के बीच हिंसक झड़प में दर्जनों की मौत

By

Published : Jul 13, 2022, 10:16 AM IST

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती): हैती की राजधानी में दो गुटों के बीच चार दिन तक चली एक हिंसक झड़प के दौरान, दर्जनों लोगों की जान चली गई. स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. देश में बढ़ रही हिंसा की घटनाओं का यह ताजा उदाहरण है. पोर्ट ऑ प्रिंस के सिटी सोलेल जिले के उप महापौर ज्यां हिस्लेन फ्रेडरिक ने कहा कि दो विरोधी गिरोहों के सदस्यों के बीच शुक्रवार को झड़प प्रारंभ हुई.

इस झड़प में कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा घायल हो चुके हैं. राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की हत्या की पहली बरसी के एक दिन बाद हिंसा शुरू हुई. मोसे की हत्या के बाद से हैती में हिंसक झड़प की घटनाएं बढ़ गई हैं और सरकार इन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग कर रही है. सहायता समूह ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने कहा कि सिटी सोलेल में हजारों लोग फंसे हैं जिनके पास भोजन, पानी और चिकित्सा उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें-अमेरिका ने सीरिया में ड्रोन हमले में आईएसआईएस नेता को मार गिराया : पेंटागन

संगठन ने सहायता के लिए अन्य समूहों का भी आह्वान किया है और एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसके तीन सदस्य सिटी सोलेल के ब्रुकलिन क्षेत्र में घायलों का इलाज कर रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि ‘जी-9’ और ‘जी-पेप’ नामक विरोधी गिरोहों के बीच झड़प हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details