दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Trump Indictment : डोनाल्ड ट्रंप को आज मैनहट्टन की अदालत में पेश किया जाएगा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने निजी विमान से न्यूयॉर्क शहर पहुंचे. जहां वह एक पोर्न स्टार को चोरी-छिपे पैसे देने के मामले में लगे आरोपों का सामना करेंगे. ट्रंप ने कोर्ट रूम में कैमरे लगाने का विरोध किया है. ट्रंप के भड़काऊ बयान को देखते हुए न्यूयॉर्क शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है.

Trump Indictment
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Apr 4, 2023, 6:40 AM IST

न्यूयॉर्क : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान एक पोर्न अभिनेत्री को गोपनीय तरीके से धन का भुगतान करने के मामले में मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. मैनहट्टन ग्रैंड जूरी द्वारा पिछले सप्ताह आरोपित किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में बहस के लिये पेश होंगे. एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले वह पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इसके साथ ही 2024 में व्हाइट हाउस में फिर पहुंचने का उनका सपना भी टूटता दिख रहा है.

पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने गिरफ्तारी का किया दावा, समर्थकों से विरोध प्रदर्शन की अपील की

उनके कार्यालय ने रविवार को कहा कि 76 वर्षीय नेता के सोमवार को अपने मार-ए-लागो घर से न्यूयॉर्क शहर के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है. उनकी अदालत की सुनवाई के बाद फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट में वापस लौटने की योजना है, जहां वह मंगलवार रात अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया खाते पर लिखा कि मैं सोमवार को दोपहर 12 बजे मार-ए-लागो से निकलूंगा और न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर जाऊंगा. मंगलवार की सुबह मैं जा रहा हूं, मानो या न मानो, अदालत. अमेरिका को ऐसा नहीं होना चाहिए था.

पढ़ें : Trump Indictment : अभियोग की मंजूरी के बाद ट्रंप ने 24 घंटे में 40 लाख डॉलर चंदा जुटाया

शहर में एक पूर्व राष्ट्रपति के अभूतपूर्व आपराधिक अभियोग के मद्देनजर उनके समर्थकों और प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है. प्रशासन ने इसके मद्देनजर तैयारियां की हैं. आपराधिक आरोप का सामना करने वाले ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. उनको मंगलवार को पेश किया जाएगा. कार्यवाही संक्षिप्त होने की उम्मीद है. सुनवाई के दौरान आरोपों को पढ़ा जाएगा और यह प्रक्रिया लगभग 10-15 मिनट चलेगी.

पढ़ें : Trump porn star case: पॉर्न स्टार मामले में ट्रंप पर चलेगा मुकदमा, होंगे पहले ऐसे राष्ट्रपति

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details